सक्ती - सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को दिखाई हरी झंडी , कही यह बात


सक्ती 30 मई 2025 - भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 29 मई से 12 जून तक राज्य के सभी विकासखण्डों में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कृषको के फसलो की सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले की अधिसूचित धान सिंचित एवं धान असिंचित फसलों के लिये फसल बीमा अंतर्गत बीमा कवरेज का प्रावधान है।
इस कड़ी में सभापति कृषि स्थायी समिति के सदस्य आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" , कलेक्टर अमृत विकाश तोपनो , भाजपा मंडल अध्यक्ष बाराद्वार गेंद राम मनहर और जिला कृषि अधिकारी शशांक शिंदे एवं अन्य कृषि विभाग के अधिकारियो के द्वारा बीमा रथ को हरी झण्डा दिखाकर रथ को रवाना किया गया। ताकि कृषको को अधिसूचित धान सिंचित एवं धान असिंचित फसलों के सुरक्षा, कवच बनाये रखने के लिये उन्हे पर्याप्त जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला पंचायत के आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खरीफ मौसम के तैयारी के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषक लाभांवित हो सकेंगे और अपने फसलों को बुवाई से लेकर कटाई, प्राकृतिक आपदा आदि से बचाव करते हुये फसल बीमा की जानकारी कृषि अधिकारियो एवं प्रचार रथ के माध्यम से प्राप्त कर सकेगे ताकि जोखिम के समय किसान फसलों पर सुरक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
