छत्तीसगढ़ - आकाशिय बिजली की चपेट में आकर 12 साल के मासूम की मौत , घर मे पसरा सन्नाटा


कोरबा 28 मई 2025 - आज दोपहर हुई तेज बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरसी। यहां बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बच्चा आटा चक्की से घर लौट रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही गाज की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि गोढ़ी में रहने वाला 12 वर्षीय मयंक कक्षा 7वीं का मेधावी छात्र था। मयंक के पिता पेशे से किसान है और वह घर में दो भाइयों में सबसे बड़ा था। आज दोपहर मयंक अपने साथियों के साथ गांव के पास ही स्थित आटा चक्की में चावल पिसवाने गया था। वहां से लौटने के दौरान एकाएक तेज आंधी शुरू हो गयी। इस दौरान मयंक जल्दी घर पहुंचने की कोशिश करता, इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं उसके साथ मौजूद तीन अन्य बच्चे बाल-बाल बच गये। जब बेटे की मौत की खबर आई, तो घर में चीख पुकार मच गया। इस घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।