छत्तीसगढ़ - तीन तांत्रिकों ने मिलकर दी नरबलि ??, पूरे इलाके में मची सनसनी , तीनो तांत्रिक गिरफ्तार
बालोद , 27-05-2025 12:17:16 AM
बालोद 27 मई 2025 - आज फिर अंधविश्वास ने एक व्यक्ति की जान ले ली. पड़ोसी ने तीन तांत्रिकों के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के हल्दी चौकी के सिर्राभाटा गांव का है। मृतक का नाम पुनीत ठाकुर पिता अमर सिंह उम्र 48 वर्ष है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या करने वाले पड़ोसी और तीन तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटना की जांच कर रही है।



















