दो बाईक की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत , पुलिस जांच में जुटी


देवास 23 मई 2025 - इंदौर-बैतूल हाईवे के डेंजर जोन कलवार घाट में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइक की भिड़ंत के बाद इनमें सवार 6 लोग नीचे गिर गए। ट्रक की चपेट में आने से तीनों लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका प्राथमिक इलाज कन्नौद में किया गया। मृतकों में दो पुरुष व एक महिला शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलवार घाट पर कन्नौद की ओर के उतार वाले क्षेत्र में तेज गति से जा रही दो बाइक के बीच में भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे। बाइक टकराने के बाद सभी छह लोग नीचे गिर गए। इनमें से तीन को पास से निकल रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया।
इससे एक बाइक में सवार पुरुष तथा दूसरी बाइक में सवार एक महिला व एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई वहीं हादसे में तीन अन्य गंभीर लोग रूप से घायल हुए इनमें से एक को प्राथमिक उपचार करके रेफर किया गया।