राजा धर्मेन्द्र सिंह की मुश्किलें बढ़ी , हाईकोर्ट है बंद , कैसे मिलेगी जमानत , जाने अब क्या होगा आगे..


सक्ती 22 मई 2025 - दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद सक्ती के राजा धर्मेन्द्र सिंह की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रही है। पहले तीन साल पुराने रेप के मामले में 12 साल की सजा फिर जेल दाख़िल और अब जमानत की अंतिम उम्मीद हाईकोर्ट की छुट्टी। ऐसे में राजा धर्मेन्द्र सिंह को कंही से भी राहत मिलती नजर नही आ रही है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक सिंह ने बताया कि वर्तमान में 10 मई से 09 जून तक हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। फरियादियों की राहत के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश (विकेसन जज) बैठते है।
वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक सिंह ने बताया की अगर किसी मामले की सुनवाई होनी रहती है तो एक दिन पहले 01.30 बजे तक याचिका लगानी होती है। अगर तय समय तक याचिका नही लगती है तो उसकी सुनवाई अगली तारीख की नीयत की जाती है।
अगर राजा धर्मेंद्र सिंह के मामले की बात करे तो उनके खिलाफ फैसला बुधवार को 02 बजे के बाद आया है ऐसे में गुरुवार को स्पेसल जज के पास याचिका लगनी मुश्किल है ऐसे में अगर याचिका लगती भी है तो उसकी सुनवाई मंगलवार को होगी ऐसे में राजा धर्मेंद्र सिंह को मंगलवार तक राहत मिलने की उम्मीद नही के बराबर है अब उन्हें मंगलवार तक जेल में ही रहना होगा।