कॉलेज की परीक्षा देने बाराद्वार जा रहे बाईक सवार छात्रों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , एक छात्र की मौत


रायगढ़ 21 मई 2025 - सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सोड़का का रहने वाला तेजप्रताप चौहान 19 साल व उसका साथी अनुराग चौहान काॅलेज की पढ़ाई करते थे। ऐसे में आज सुबह करीब 6 बजे दोनों सेकेंड ईयर की परीक्षा देने के लिए बारद्वार जा रहे थे। जहां गांव से बाइक पर सवार होकर निकले और पलगढ़ा पहाड़ के पास जब वे पहुंचे। तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
इससे दोनों बाइक से दूर छिटककर गिर गए और तेज प्रताप चौहान की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले आयी। डाॅक्टर ने घायल अनुराग को ईलाज के लिए रायगढ़ रिफर कर दिया।