छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ईको कार ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौत


कोरबा 21 मई 2025 - इस वक्त कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई वहीं, 4 लोग घायल हो गए। भैसमा मोड़ चिकनी पाली में हुई इस घटना में कार ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
कार भैसमा की तरफ से आ रही थी, जबकि बाइक सवार कोरबा से भैसमा की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार तेज थी जिससे हादसा हुआ। घायलों में ईंट के ढेर के पास खड़ा युवक भी घायल हुआ है। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।
इसहादसे में निरजन यादव (35 साल) और एक अन्य व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है। इको कार में करतला क्षेत्र के साजापानी निवासी दुर्गा प्रसाद, संतोष महंत और निरजन यादव सवार थे। बाइक पर केरवाद्वारी निवासी रंजीत कुमार, सरोज कुमार और घसनिन बाई सवार कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।