राज्य के मदिरा प्रेमियों को तगड़ा झटका , शराब की कीमतों में 10 से 40 रुपए तक कि वृद्धि
देश , 20-05-2025 12:53:23 AM


हैदराबाद 20 मई 2025 - तेलंगाना की कांग्रेस सरकार जल्द ही राज्य के मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका दे सकती है। जानकारी के मुताबिक़ रेवंत रेड्डी की सरकार शराब पर विशेष उत्पाद शुल्क (SEC) लगाने की योजना बना रही है।
योजना के मुताबिक़ कई ब्रांडों की शराब की कीमतों में 180 ML पर कम से कम 10 रुपये, 375 ML पर 20 रुपये और 750 ML पर 40 रुपये की बढ़ोतरी करने की योजना है।
इस बारें में हुई बातचीत पर एक शराब व्यापारी ने कहा है, “अभी तक उत्पाद शुल्क विभाग की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। हमें पता चला है कि एक या दो दिन में कीमतों में बढ़ोतरी होगी।” फरवरी में बीयर की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यह बढ़ोतरी हुई है।