छत्तीसगढ़ - रानी सागर तालाब में मछलियों को चारा खिलाना बुजुर्ग को पड़ा भारी , तालाब में गिरने से हुई मौत
राजनाँदगाँव , 16-05-2025 2:31:51 PM


राजनांदगांव 16 मई 2025 - रानी सागर तालाब में 75 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बुजुर्ग मछलियों को दाना खिलाने के बाद हाथ धो रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।
दरअसल शहर के तेलीपारा में रहने वाले 75 वर्षीय रानू दास सोनी उर्फ राणा सोनी रोजाना मछलियों को दाना खिलाने रानी सागर जाते थे। वे रोज की तरह आज भी पहुंचे औरमछलियों को दाना खिलाया।
प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि दाना खिलाने के बाद वह तालाब में झुककर हाथ धो रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास भी किया। लेकिन रानू दाससोनी गहराई वाले हिस्से में डूब गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया। उनकी मौत हो गई थी। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।