छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार डस्टर ने बाईक सवार दंपति को मारी टक्कर , हादसे में पति की मौत
कोरबा , 14-05-2025 11:27:16 AM


कोरबा 14 मई 2025 - तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई है भिड़ंत के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई. घटना कटघोरा थाना के लखनपुर गांव की है।
बुधवार सुबह दंपति विजयपुर गांव से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान डस्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में जा गिरी. सड़क खून से सन गई. दर्दनाक हादसे में महिला के आंखों के सामने ही पति ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई. कार सवार डस्टर चालक को भी मामूली चोटें आई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया है।