सक्ती - अब से कुछ देर बाद सजेगी लालू की जुए की महफ़िल , जुआरियो का फोन लगा घनघनाने


सक्ती 09 मई 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ अब से कुछ देर बाद "लालू" के जुए का फड़ संचालित होने लगेगा इसके लिए जुआरियो को जगह बताने के लिए फोन करना शुरू हो गया है। फोन करने का यह सिलसिला कुछ देर तक चलेगा उसके बाद जुआरी "लालू" के बताए गए जगह के लिए अपने-अपने साधन से निकल जाएंगे जिसके बाद "लालू" एंट्री फीस लेकर सभी जुआरियो को जुआ खेलने के लिए बैठा देगा।
बता दे कि सट्टे के गढ़ सक्ती में एक युवा नेता के संरक्षण में "लालू' नाम का ब्यक्ति अब जुए का अड्डा संचालित करने लगा है पहले यह जुए का यह अड्डा इनडोर चलता था लेकिन जुआरियो की लगातार बढ़ती संख्या के वजह से अब आउटडोर हो गया अब "लालू" यह फड़ खुले आसमान के नीचे दरी बिछा कर संचालित की जा रही है।
आश्चर्य की बात यह है कि "लालू" के इस जुए के फड की जानकारी ब्रम्हानंद को हो गई लेकिन पुलिस को अब तक कानोकान भनक तक नही है।