सक्ती - ससुराल में छिप कर वाट्सएप के जरिये सट्टा खेला रहा है सुदामा नाउ , बड़ा भाई कर रहा है वसूली
सक्ती , 08-05-2025 2:02:09 AM
सक्ती 08 मई 2025 - ब्रम्हानंद के ताबड़तोड़ खुलासे के बाद सटोरिया सुदामा नाउ सक्ती के वार्ड क्रमांक 05 में स्थित अपने घर को छोड़ कर अपने ससुराल में जाकर छिप गया है और ससुराल से ही वाट्सएप के जरिये वर्ली , कल्याण , मुंबई और श्रीदेवी नामक अंक सट्टे पर जमकर दांव लगवा रहा है।
ब्रम्हानंद की माने तो सुदामा नाउ के सभी सटोरिया ग्राहक वाट्सएप के जरिये नंबर दे रहे है और इस जोड़ी नंबर को सिंगल फिगर बनाकर सुदामा नाउ मेन बुकी यानी झुलकदम में संचालित ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक को वाट्सएप के जरिये भेज रहा है। ऑटो पार्ट्स संचालक के पास हर रविवार को हिसाब किया जाता है।
ऑटो पार्ट्स दुकान का संचालक पुराना खाईवाल है जिसके पास सक्ती के अलावा खरसिया , जांजगीर , चाम्पा और कोरबा जिले से सट्टा पट्टी आता है जिसकी यह खाईवाली करता है।



















