सक्ती से सट्टे की दुकान समेट कर भागा सटोरिया सुदामा नाउ , ब्रम्हानंद कर रहा तलाश


सक्ती 03 मई 2025 - अंक सट्टे को लेकर ब्रम्हानंद के ताबड़तोड़ खुलासे के बाद वार्ड क्रमांक 05 का सटोरिया सुदामा नाउ अपने हॉस्पिटल पीछे का सट्टा दुकान समेट कर कंही गायब हो गया है। ब्रम्हानंद लगातार सटोरिया सुदामा नाउ का पता तलाश कर रहा है लेकिन सुदामा नाउ है कि गधे के सिर से सिंग की तरह गायब हो गया है।
बता दे कि वार्ड क्रमांक 05 का सुदामा नाउ अपने घर को अंक सट्टे का अड्डा बना रखा था जँहा वो रोजाना 05 से 07 लाख रुपए का सट्टा पट्टी लिख कर प्रतिदिन 50 से 70 हजार की अवैध कमाई कर रहा था। जिसकी शिकायत वार्ड वासियो ने ब्रम्हानंद से की थी जिसके बाद ब्रम्हानंद सटोरिया सुदामा नाउ की हर एक छोटी बड़ी खबर हम तक पँहुचा रहा था जिसे हम अपनी वेबसाइट में लगातार प्रकाशित कर रहे थे।
लगातार और ताबड़तोड़ खबर चलने के बाद सटोरिया सुदामा नाउ दहशत में आया और पुलिस व ब्रम्हानंद से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गया है।सुदामा नाउ के अंडरग्राउंड होने से अमन प्रेमी सक्ती के लोगो ने राहत की सांस ली है।
सटोरिया सुदामा नाउ की तलाश में ब्रम्हानंद हर उस संभावित ठिकानों पर दबिस दे रहा है जँहा सुदामा नाउ के छिपे होने की उम्मीद है। यह सुदामा जब भी बिल से बाहर निकल कर सट्टे का काला कारोबार फिर से शुरू करेगा तब एक बार फिर से ब्रम्हानंद उसकी कब्र खोदने में जुट जाएगा।