सक्ती - हजामत करना छोड़ सट्टा खेला रहे सुदामा नाउ के मांद में घुसा ब्रम्हानंद , निकाला भीतर की खबर


सक्ती 30 अप्रैल 2025 - ब्रम्हानंद के ताबड़तोड़ खुलासे के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही होने से लोगो का हजामत करना छोड़ सट्टे का काला कारोबार कर रहे वार्ड क्रमांक 05 के सुदामा नाउ के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। अब आलम यह है कि पहले तो यह चोरी छिपे अंक सट्टा लिखता था लेकिन अब अपने घर मे बैठ कर खुलेआम अंक सट्टा लिखने लगा है।
सटोरिया सुदामा नाउ का भेद लेने के लिए बीते दिन ब्रम्हानंद ने भी सुदामा नाउ के पास दांव लगवाने पँहुचा था तब ब्रम्हानंद ने देखा कि सुदामा नाउ सट्टे का नंबर लिखे छोटी-छोटी पर्चियों का मोबाईल से फोटो खींच कर किसी को वाट्सएप कर रहा है। अब सुदामा नाउ ये नंबर लिखे पर्ची की फोटो किसे भेज रहा है ये जानने के लिए जब ब्रम्हानंद ने पतासाजी की तब जानकारी मिली कि यह पर्ची झुलकदम में संचालित ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक के पास भेजता है।
सटोरिया सुदामा नाउ के बारे में और ज्यादा जानकारी निकालने के लिए ब्रम्हानंद कल्याण ओपन के ड्रा के वक्त एक बार फिर से सुदामा नाउ के पास गया तब देखा कि जितने वाले को नंबर मिला कर सुदामा नाउ एक रुपये के 08 से 09 रुपए के भाव मे भुगतान कर रहा था।
इस पतासाजी के दौरान ब्रम्हानंद को यह भी पता चला कि सुदामा नाउ सट्टे के आधी रकम की खुद खाईवाली करता है और अगर लगता है कि उसे नुकसान होने वाला है वो रकम बढ़ा कर क्लोज काट देता है। ब्रम्हानंद ने बताया कि कुल मिला कर सुदामा नाउ बड़े पैमाने पर सट्टा का कारोबार कर रहा है और सट्टे की गिरफ्त में आकर लोग अपने खून पसीने की कमाई गंवा रहे है और इस रकम से सुदामा नाउ दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। अगर सुदामा नाउ को जल्द गिरफ्तार कर सट्टे के काले कारोबार को बंद नही कराया गया तो इस पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ी भी सट्टे की लत में फंस कर बर्बाद हो जाएगी।