सक्ती - सटोरिये के साथ ऐय्यास भी हुआ गरीब पंडित , लोगो के लाखों रुपए बैठा है दबाए


सक्ती 30 अप्रैल 2025 - IPL सीजन 2025 की खुमारी जितनी क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोल रही है उससे कंही ज्यादा सटोरियों को लाल कर रही है। यही वजह है कि पंडित जी ने अपना पुश्तैनी पुरोहितगिरी छोड़कर IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलवाने में ब्यस्त है।
पंडित जी की माने तो अब शादी ब्याह कराने और जजमानी करने में कोई खास कमाई नही रही और सट्टे के काले कारोबार में मोटी कमाई होती है सिर्फ दो महीने IPL में सट्टा खिलवाओ और हर महीने गोवा या कोलकाता जाकर ऐश करो। ब्रम्हानंद की माने तो यह सटोरिया पंडित ने कई बड़े शौख पाल रखे है जिसमे ऐय्यासी भी शामिल है।
और अपने महंगे शौख पूरा करने के चक्कर मे यह सटोरिया पंडित कई लोगो के लाखों रुपए दबाए बैठा है। वेद पुराणों के जरिये आम लोगो को सदमार्ग बताने वाले खानदान में जन्मा यह पंडित अब सट्टा मार्ग पर चलते हुए अन्य लोगो को ऑनलाइन सट्टा खेलने की लत लगा रहा है।
ब्रम्हानंद ने इस सटोरिये पंडित की जन्म कुंडली बताते हुए कहा कि इस इस कलयुगी द्युतक्रीड़ा गामी पंडित जी के करम ऐसा हो गया है। की अब इसे जाति से बाहर करने की नौबत आ गई है।