सक्ती - राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन पर डॉ महंत ने जताया शोक , राजा साहब के साथ बिताए पल को किया याद


सक्ती 29 अप्रैल 2025 - सक्ती के राजा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह का 83 वर्ष की उम्र में आज दोपहर 02 बजे निधन हो गया. राजा साहब लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन से सक्ती जिले के अलावा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह निधन पर शोक ब्यक्त करते हुए सक्ती विधायक व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजा साहब के साथ बिताए गए पल को याद करते हुए बताया कि स्व. राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह अभिवाजित मध्यप्रदेश में दो बार मंत्री रह चुके हैं पूर्व में अविभाजित मध्य प्रदेश में 4 बार विधायक भी रहे।
राज परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ चरणदास महंत ने कहा कि राजा साहब और उनका अंदाज हमेशा लोगों के दिलों में राज करेगा। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर राजा साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर राज परिवार को इस आघात को सहन करने हेतु संबल प्रदान करें।