सक्ती - सुदामा नाउ को नही है पुलिस का डर , खुलेआम अंक सट्टे पर लगवा रहा है दांव


सक्ती 29 अप्रैल 2025 - सट्टे का गढ़ बन चुके सक्ती में पुलिस IPL के चलते अंक सट्टा खेलाने वाले सटोरियो को भूल कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वालो सटोरियो के पीछे पड़ी हुई है। और इसी बात का फायदा उठा कर अंक सट्टा लिखने वाले सटोरियो की चांदी हो गई है। हालांकि पुलिस अंक सट्टे की सूचना मिलने पर कार्यवाही भी करती है लेकिन सिर्फ छोटी मछली ही जाल में फंसती है बड़े मगरमच्छ साफ बच निकलते है।
हम बात कर रहे है वार्ड क्रमांक 05 के सुदामा नाउ की जो इन दिनों मुंबई , कल्याण , श्रीदेवी जैसे मटका गेम पर जमकर दांव लगवा रहा है। हालांकि सुदामा नाउ अंक सट्टे के काले कारोबार का अकेला खिलाड़ी नही है लेकिन इसके कमिसन और कटिंग को जोड़े तो प्रतिदिन 05 से 07 हजार रुपये अंदर कर रहा है।
वार्ड क्रमांक 05 के रहवासियों ने ब्रम्हानंद को बताया कि सुदामा नाउ के काले कारोबार के चलते कई घर बर्बाद होने के कगार में आ गया है वही सुदामा नाउ जमीन ऊपर जमीन खरीदे जा रहा है। ब्रम्हानंद की माने तो साल भर से कम समय मे यह सुदामा नाउ रंक से राजा बन गया है।
ब्रम्हानंद ने यह भी बताया कि इस सुदामा नाउ को पुलिस का जरा भी डर नही है यही वजह है कि यह सुदामा नाउ खुलेआम अंक सट्टे पर दांव लगवा रहा है। ब्रम्हानंद ने बताया कि सुदामा नाउ ने पुलिस के मुखबिरों को भी सेट कर रखा है जिस वजह से पुलिस तक सुदामा नाउ की खबर नहीं पँहुच पा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रम्हानंद के इस खुलासे के बाद सक्ती पुलिस क्या कार्यवाही करती है।