सक्ती - कौन है सटोरिया लक्ष्मण साहू का मेन बॉस?? , लक्ष्मण किसे देता था सट्टा पट्टी?? , ब्रम्हानंद करेगा खुलासा


सक्ती 26 अप्रैल 2025 - सक्ती पुलिस ने अंक सट्टे पर कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 10 अखराभाठा निवासी सटोरिया लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता चैतराम साहू उम्र 42 को सट्टा पट्टी और 2130 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है। सटोरिया लक्ष्मण प्रसाद साहू के पास से जप्त रकम और सट्टा पट्टी को देखकर ब्रम्हानंद का माथा ठनक रहा है।
ब्रम्हानंद का कहना है कि लक्ष्मण प्रसाद साहू 10 प्रतिशत कमिसन पर सट्टा पट्टी लिखने का कार्य करता है असली सटोरिया यानी खाईवाल कोई और है। जिसके कहने पर लक्ष्मण प्रसाद साहू लोगो से सट्टे पर दांव लगवा कर पट्टी कटिंग करता है। ब्रम्हानंद के मुताबिक लक्ष्मण प्रसाद साहू सिर्फ मोहरा है और असली खिलाड़ी कोई और है जो लक्ष्मण प्रसाद साहू से सट्टा पट्टी लेकर खाईवाली करता है।
सक्ती पुलिस सटोरिया लक्ष्मण के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेधअधिनियम की धारा 06 के तहत कार्यवाही की है। लेकिन ब्रम्हानंद पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट नही है और अभी से लक्ष्मण प्रसाद साहू के मेन बॉस यानी असली खिलाड़ी की तलाश में जुट गया है। और यह खाईवाल जो भी है और जँहा भी है ब्रम्हानंद उसे पाताल से भी खिंच कर बाहर लाएगा। और इस काम मे ब्रम्हानंद जुट चुका है।