सक्ती - ब्रम्हानंद ने निकाला सक्ती के एक पुराने और बेदाग सटोरिये का जन्मकुंडली , जाने कौन है वो??


सक्ती 26 अप्रैल 2025 - पूरे छत्तीसगढ़ में सट्टे के गढ़ के नाम से बदनाम हो चुके सक्ती शहर के एक - एक सटोरियो के नाम और काम का खुलासा ब्रम्हानंद विगत कई दिनों से करते आ रहा है। लेकिन आज ब्रम्हानंद जिस सटोरिये का भंडाफोड़ करने जा रहा है उसके बारे में लोगो को तो पता है मगर पुलिस अब तक इस सटोरिये से बेखबर है। यही वजह की ये अब तक पुलिस की पकड़ में नही आया है।
ब्रम्हानंद के मुताबिक सक्ती के स्टेसन रोड के एक आलीशान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बैठ कर ब्यापार करने वाले इस शातिर सटोरिये का नाम तो कुछ और है लेकिन सक्ती में लोग इसे कुछ और नाम से जानते है। ब्रम्हानंद ने बताया कि बाप के नाम की पहचान लिए यह सटोरिया पहले तो अंक सट्टा जैसे बॉम्बे , कल्याण , वर्ली और भूतनाथ नामक सट्टे का खाईवाली करता था लेकिन बदलते समय के साथ यह भी हाईटेक हो गया और अब अंक के साथ क्रिकेट सट्टे में दांव लगवाने लगा।
वर्तमान में इसके पास अंक और क्रिकेट सट्टे का काम सक्ती शहर के साथ सरहदी जिलों से भी आता है जिसकी ये खाईवाली करता है। ब्रम्हानंद ने इस सटोरिया की जो जन्मकुंडली निकाली है उसके मुताबिक यह ऑनलाइन सट्टे का सभी काम रोजी में रखे कुछ युवकों से कराता है और मास्टर आईडी वाला मोबाइल अपने घर मे छिपा कर रखता है जिसे वे दिन भर में एक या दो बार चेक करता है।
सिर्फ सोमवार को छोड़कर यह सटोरिया क्रिकेट मैच के दौरान लोगो की नजर में आने के लिए घूमते रहता है लेकिन सोमवार को पूरे सप्ताह का हिसाब करना होता है इसलिए दिन भर घर के भीतर घुसा रहता है।
ये इतना शातिर है कि आज तक पुलिस की नजर में नही आया। यही वजह है कि इसके हौसले बुलंद है। अब ब्रम्हानंद इसके पीछे पड़ गया है यह भी बताएगा कि यह सटोरिया पुलिस की गिरफ्त में कैसे आएगा। इसके लिए अगले एपिसोड का इंतजार करना होगा।