सक्ती - स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक और छलांग , सोनी हेल्थकेयर का हुआ शुभारंभ


सक्ती 25 अप्रैल 2025 - स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सक्ती शहर ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सोनी पैथोलेब का नया संस्थान "सोनी हेल्थकेयर" का आज शुभारंभ हो गया है।
सर्व सुविधा युक्त "सोनी हेल्थकेयर" आज से नारायण सागर रोड पीला महल के सामने संचालित होगी। "सोनी हेल्थकेयर" में डॉ अजय गबेल MBBS और डॉ मोनिका गबेल BAMS अपनी सेवाएं देंगी।
"सोनी हेल्थकेयर" के डायरेक्टर विनोद सोनी ने बताया कि इस क्लिनिक का समय सुबह 09 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। शुरू में लोगो को सिर्फ OPD की सेवाएं दी जाएगी और बाद में इसका विस्तार करते IPD भी शुरू की जाएगी।
"सोनी हेल्थकेयर" डायरेक्टर विनोद सोनी ने आगे कहा कि जिस तरह उनकी संस्थान सोनी पैथोलेब विगत 30 वर्षों से सक्ती के लोगो को सेवाएं देते हुए उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है ठीक उसी तरह उनके नए संस्थान "सोनी हेल्थकेयर" भी लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई कसर बाकी नही छोड़ेगी। "सोनी हेल्थकेयर" के डायरेक्टर विनोद सोनी ने लोगो से प्यार और स्नेह बनाये रखने की अपील की है।
cgwebnews व ब्रम्हानंद विनोद सोनी को नए संस्थान के शुभारंभ पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।