तीन साल के बाद कोरोना ने की वापसी?? , फिर से मिलने लगे नए मरीज , स्वास्थ्य विभाग अलर्ट


देवास 22 अप्रैल 2025 - करीब तीन साल के लंबे अंतराल के बाद देवास जिले में फिर से कोरोना की वापसी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देवास जिले के साेनकच्छ विकासखंड के ग्राम पिपल्याबक्सु का 40 वर्षीय किसान इंदौर में निजी अस्पताल में हुई जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इस किसान को करीब एक सप्ताह पहले बुखार, सांस लेने में परेशानी सहित कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के कारण इंदौर में भर्ती करवाया गया था।
यहां जांच में फेफेड़े में खराबी होना पाया गया जिसका ऑपरेशन किया जाना था। इससे पहले कई तरह की जांचें करवाई गई जिसमें कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है जहां हालत में सुधार है। मरीज का होने वाला ऑपरेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इंदौर स्वास्थ्य विभाग से मरीज के कोरोना पाॅजिटिव होने संबंधी जानकारी मिलने के बाद जिले का स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित व्यक्ति को कोरोना काल में वैक्सीन के दोनों डोज लगाये गए थे।