सक्ती - आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर क्षेत्र वासियो को दी शुभकामनाएँ


सक्ती 22 अप्रैल 2025 - जिला पंचायत सभापति व युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी क्षेत्र और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए धरती के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जन-सहभागिता का आह्वान किया है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक विविधता से भरपूर प्रदेश है। यहाँ की संस्कृति, आजीविका और जीवनशैली सीधे तौर पर प्रकृति से जुड़ी है।
इसी भावना के साथ राज्य सरकार वृक्षारोपण, जल-संरक्षण, नदी-नालों का पुनर्जीवन, सामुदायिक वन प्रबंधन और पर्यावरणीय रूप से संतुलित औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दे रही है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बताया कि सरकार की योजनाओं में पर्यावरण संरक्षण को एक केन्द्रीय तत्व बनाया गया है, ताकि प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हुए आर्थिक प्रगति को सुनिश्चित किया जा सके। स्थानीय समुदायों को भी इन प्रयासों से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरे और प्राकृतिक धरोहरें भी सुरक्षित रहें।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने क्षेत्र और प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति एक वृक्ष लगाए, उसकी देखभाल करे और अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प ले। जल और ऊर्जा जैसे संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करें तथा हरसंभव अक्षय ऊर्जा का प्रयोग कर पृथ्वी को प्रदूषणमुक्त बनाने में योगदान दें।