छत्तीसगढ़ - कुँए में गिरने से 6वी की छात्रा की मौत , घर में पसरा सन्नाटा


बालोद 17 अप्रैल 2025 - बालोद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कक्षा 6वीं की छात्रा की कुएं में गिरने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है जब छात्रा नहाने के लिए पानी निकाल रही थी, तभी अचानक फिसलकर कुएं में गिर गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत खल्लारी गांव का है।
जानकारी के अनुसार, मासूम योगिता साहू (12 वर्ष) अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी निकाल रही थी, उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे कुएं में गिर गई. आसपास मौजूद लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो तुरंत उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।