जांजगीर चाम्पा - भारी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ महेश बरेठ गिरफ्तार , भेजा गया जेल
जांजगीर चाम्पा , 16-04-2025 7:26:38 PM


जांजगीर चाम्पा 16 अप्रैल 2025 - SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुकली मोड हाइवे मोड़ के पास एक युवक अवैध रूप से नशीली टेबलेट रख कर बाईक से धुरकोट कि ओर जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस, औषधि निरीक्षक के साथ मौके की ओर रवाना हुए, जहां एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था।
जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम महेश बरेठ निवासी पेंड्री थाना जांजगीर का होना बताया गया जिसके कब्जे से 912 नग नशीली टेबलेट कीमत 9747 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर बाईक को जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।