सक्ती - गांजा विक्रेता भीम ने पुलिस और आबकारी विभाग को दी खुली चुनौती , कहा दम है तो..
सक्ती 16 अप्रैल 2025 - सक्ती के वार्ड क्रमांक 02 के गांजा विक्रेता 'भीम" ने पुलिस और आबकारी विभाग को खुली चुनौती देते हुए कह रहा है कि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों में अगर दम है तो उसे पकड़ कर दिखाए.. गांजा विक्रेता "भीम" सिर्फ धमकी देने तक सीमित नही रहा उसने पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को लेकर ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसे खबर में लिख पाना संभव नही है। ये सब बातें अनजाने में गांजा विक्रेता " भीम" ने ब्रम्हानंद के सामने कह दी।
दरअसल हुआ यूं कि भीतर की खबर लाने ब्रम्हानंद खुद "भीम" के गांजा दुकान में पुड़िया लेने पँहुच गया था और बातों ही बातों में ब्रम्हानंद ने "भीम" के काले कारोबार को लेकर मीडिया में चल रही खबर का जिक्र कर दिया बस फिर क्या था "भीम" ने जोश में आकर ऐसा कुछ कह दिया जो उसे नही कहना चाहिए था। गांजा विक्रेता "भीम" ने अपने गॉड फादर का नाम तो नही लिया लेकिन यह जरूर कह दिया कि जब तक वो उसका पार्टनर है पुलिस तो क्या मिलेट्री भी उसका कुछ नही बिगाड़ सकता है।
बता दे कि ब्रम्हानंद पिछले दो दिनों से "भीम" के पीछे पड़ा हुआ है और खास बात यह कि इस दौरान "भीम" का ब्रम्हानंद से कई बार सामना हो चुका है लेकिन "भीम" उसे पहचाना तो दूर शक भी नही कर पाया और ब्रम्हानंद एक पुड़िया गांजा लेकर चलते बना।
अब ब्रम्हानंद गांजा विक्रेता "भीम" के उस गॉड फादर की पतासाजी में जुट गया है जिसको लेकर "भीम" इतना उछल रहा है। लेकिन गांजा विक्रेता "भीम" के दावे में कुछ सच्चाई नजर आती है वो इसलिए क्योंकि "भीम" पिछले कई साल से खुलेआम गांजे का अवैध कारोबार करते आ रहा है लेकिन अब तक पुलिस या आबकारी विभाग उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर पाया है। जो कई संदेह को जन्म देता है।


















