छत्तीसगढ़ - घर मे महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी


बालोद 14 अप्रैल 2025 - बालोद जिले के ग्राम निपानी गांव के एक घर में महिला की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी मच गई है. महिला के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. परिजनों की शिकायत पर बालोद पुलिस और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला रामबत्ति साहू पति रमेश 35 वर्ष घर मे अकेली थी और पति और बच्चे अलग-अलग कार्यों से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान रात को करीब 12 बजे बच्चे वापस घर पहुंचे तो उन्हें जमीन पर अपनी मां की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. बच्चों ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी, जिसके बाद आज सुबह पुलिस में सूचना दी गई।
ये बात भी सामने आई की महिला को अवैध संबंध के चलते किसी ने मौत के घाट उतारा है. बताया जा रहा है कि अन्य व्यक्ति से संपर्क में रहने को लेकर पति के साथ महिला की आय-दिन लड़ाई होती रहती थी. फिलहाल महिला की हत्या किसने की यह जांच का विषय है. इस पूरे मामले की जांच के बाद ही कातिल की पहचान और हत्या की असली वजह सामने आ सकेगी।