सक्ती जिले के ग्रामीणों से भरी पिकअप नहर में पलटी , दो बच्चे और तीन महिलाएं तेज धार में बही


कोरबा 13 अप्रैल 2025 - कोरबा से बड़ी खबर सामने आई है। ग्रामीणों से भरी पिकअप नहर में पलट गई। हादसे में पांच लोग लापता हो गये, जिनमें दो बच्चे और तीन महिला शामिल है। वहीं, पांच लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची हुई हैं और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल लापता पांच लोगों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले के ग्राम रेडा से 12 लोग पिकअप में सवार होकर कोरबा के मुकुंदपुर छट्ठी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे के पास पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में पांच लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं, पांच लोग पानी में बह गये।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल, लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद पिकअप सवार ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।