सक्ती शहर से गायब हुई सटोरिये की चमचमाती लाल कार , ब्रम्हानंद ने बताया कार होने की संभावित जगह
सक्ती 13 अप्रैल 2025 - पिछले कुछ दिनों से सक्ती शहर में एक लाल रंग की चमचमाती कार का खूब चर्चा हो रही है। कल तक यह किसी को पता नही थी कि आखिर ये कार किसकी है और इसका असली मालिक कौन है। लेकिन ब्रम्हानंद ने आखिरकार पता लगा ही लिया कि यह कार किसकी है और इस वक्त कंहा हो सकती है।
ब्रम्हानंद ने बताया कि यह कार गोदना गोदने वाले के नाम पर खरीदी गई है और इस कार को खरीदने के लिए नौधा चौक के एक युवा कपड़ा ब्यवसाई ने ब्लेक मनी लगाया है। ब्रम्हानंद की माने तो सुर्खियों में आने से पहले लाल रंग की यह चमचमाती कार जिसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपए है वह कभी मोहन कम्प्यूटर तो कभी पुराना अंग्रेजी शराब दुकान के पास आठवानी हाउस के आसपास खड़ी रहती थी लेकिन अब यह कार सक्ती की सड़कों पर नजर नही आ रही है।
ब्रम्हानंद ने संभावना जताई है कि वर्तमान में यह कार किसी टेंट हाऊस गोदाम के भीतर छिपा कर खड़ी की गई है। वैसे तो कार खरीदना कोई गुनाह नही है लेकिन जब इसे ब्लैकमनी से खरीदा जाय और वो भी परिजनों से छिपा कर दूसरे के नाम पर तो टैक्स चोरी का मामला बनता है। लेकिन इस कार का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों में की जाय तो अपराध भी बनाता है।
फिलहाल कार और गोदना गोदने वाला दोनो ही लापता है ऐसे में मामला संदिग्ध नजर आता है।


















