छत्तीसगढ़ - थोक में हुआ पटवारियों का ट्रांसफर , 269 पटवारियों के बदले प्रभार


रायगढ़ 11 अप्रैल 2025 - प्रशासनिक सुदृढ़ता और राजस्व प्रणाली के संचालन में पारदर्शिता एवं दक्षता लाने के उद्देश्य से कुल 169 पटवारियों का तबादला किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर यह स्थानांतरण आदेश 9 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था, जिसमें समस्त संबंधित पटवारियों को 11 अप्रैल 2025 तक अपने नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 169 पटवारियों को उनके वर्तमान कार्यस्थलों से स्थानांतरित कर अन्य तहसीलों एवं पटवारी हल्कों में पदस्थ किया गया है। इस व्यापक फेरबदल का उद्देश्य राजस्व प्रणाली में नवीनीकरण एवं कार्यदक्षता लाना है, जिससे जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
तहसीलवार तबादलों का विवरण:
रायगढ़ अनुभाग: सर्वाधिक 70 पटवारियों का स्थानांतरण
खरसिया: 24 पटवारी स्थानांतरित
लैलूंगा: 25 पटवारियों का तबादला
धरमजयगढ़: 14 पटवारियों का स्थानांतरण
घरघोड़ा: 36 पटवारियों का ट्रांसफर
हर तहसील के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने अपने-अपने क्षेत्र के भीतर यह फेरबदल कर आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों के अनुसार यह ट्रांसफर पूरी तरह प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है और इसका उद्देश्य राजस्व विभाग के संचालन में नई ऊर्जा का संचार करना है।