सक्ती - ब्रम्हानंद ने ढूंढ निकाला सटोरिया हिमांशु का अड्डा , इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है हिमांशु


सक्ती 08 अप्रैल 2025 - सक्ती का सबसे बड़ा सटोरिया "हिमांषु" किसी पहेली से कम नही है। लगभग 03 साल पहले सक्ती से गायब हुए सटोरिया "हिमांषु" की खबर उनके परिजनों को छोड़ किसी को नही है। हालांकि सटोरिया "हिमांशु" के परिजन उसे लेकर अनजान बने हुए है यँहा तक कि उसे अपना बेटा मानने से इनकार करने में परहेज नही कर रहे है। लेकिन ब्रम्हानंद का दावा है कि "हिमांशु" हर महीने एक निश्चित राशि हवाला के जरिये अपने घर भेजता है।
इस बीच ब्रम्हानंद ने दावा किया है कि सटोरिया हिमांशु किसी "अतुल" नाम के बड़े खाईवाल के संपर्क में है और उसी के अंडर में IPL सट्टे का काम कर रहा है। ब्रम्हानंद की माने तो इन दिनों हिमांशु राजधानी रायपुर में अड्डा बनाया हुआ है और वो सक्ती के कुछ युवा सटोरियो के नेटवर्क को संचालित कर रहा है।
ब्रम्हानंद के मुताबिक "हिमांशु" कभी-कभी देर रात बाई रोड सक्ती आता है और अल सुबह वापस चला जाता है। "हिमांशु" का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अगर उसके घर पर नजर रखे तो "हिमांशु"पकड़ में आ सकता है और यह अगर एक बार पकड़ में आ गया तो सट्टे के काफी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।