छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार पेंड़ से टकराई , हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत
कोरबा 07 अप्रैल 2025 - कोरबा में भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई। कार सवार चार लोग बारात गए थे और लौटते वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में दो अन्य गंभीर है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। हादसा दीपका थाना क्षेत्र का है।
कोरबा के सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले दो शिक्षक और दो अन्य स्टाफ शादी समारोह में शामिल होने के लिए दीपका के शक्तिनगर ढलान गये थे। रविवार की देर रात चारों कार में सवार होकर वापस कोरबा लौट रहे थे। इसी बीच शक्तिनगर ढलान के पास तेज रफ़्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।
इस हादसे में हिमांशु सिंह निवासी खरमोरा और शुभम दीप निवासी एमपी नगर की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार चंद्रभान सिंह और सत्यवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। दोनों मृतक सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में पदस्थ थे। इस घटना के बाद परिजनों और स्कूूल में शोक की लहर है।

















