सक्ती - जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने लोगो से की यह अपील , कही यह बात

सक्ती 07 अप्रैल 2025 - जिला पंचायत सदस्य व युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने क्षेत्र और प्रदेशवासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और सेहत से जुड़े अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह हमें याद दिलाता है कि सेहत सबसे बड़ी संपत्ति है।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है।आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि हम अपनी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाकर स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो सकें।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने लोगो से अपील किया कि हम सभी मिलकर स्वस्थ जीवन जीने के प्रति जागरूकता फैलाएँ और एक स्वस्थ भारत की ओर अग्रसर हों।