सक्ती - हमारी खबर से दहशत में सटोरिये , झूठे मामले में फंसाने की रची जा रही है साजिश

सक्ती 05 अप्रैल 2025 - हमारा वेबसाइट शुरू से ही सट्टा सहित अन्य गैरकानूनी धंधों के खिलाफ रहा है और समय समय पर इन सबके खिलाफ खबर प्रकाशित की जाती रही है। जैसे कि आप सभी को पता है कि वर्तमान में IPL मैच चल रहा है और सक्ती के सटोरिये IPL में जमकर सट्टेबाजी कर रहे है। पुलिस ने IPL 2025 के दौरान 05 सटोरियो के खिलाफ कार्यवाही की है और इस खबर को हमने प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया है साथ ही हम उन सफेदपोश सटोरियो को खबरों के जरिये बेनकाब करने का काम भी कर रहे है।
इन्ही सब बातों से सक्ती के सटोरियो में हड़कंप का माहौल है लिहाजा अब वे खबरों को रोकने के लिए कुत्सित प्रयास कर रहे है। हमे इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि कुछ सटोरिये हमारी वेबसाइट को बदनाम करने के उदेश्य से हमे किसी झूठे मामले में फंसाने की जुगत में लगे है। जिस तरह से हमारे पास जानकारी आ रही है उसके मुताबिक इस पूरे षड्यंत्र में एक तथाकथित पत्रकार भी शामिल है। जो साजिश रचने में सटोरियो का साथ दे रहा है।
मेरे खिलाफ साजिश रचने वाले उन तमाम लोगो को मैं बता देना चाहता हूँ कि मैं और मेरा वेबसाइट पूरी तरह से सच के साथ खड़ा है और "सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही"।
अनिल तंबोली cgwebnewe.in