सक्ती - सटोरिया पार्षद को लेकर ब्रम्हानंद ने किया बड़ा खुलासा , इस खुलासे को जानकर उड़ जाएंगे होश
सक्ती 03 अप्रैल 2025 - ID के जरिये ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के आरोप में गिरफ्तार वार्ड क्रमांक 10 का पार्षद हुलास देवांगन जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गया है। सटोरिया पार्षद के गिरफ्तार होने से लेकर जेल से बाहर आने के बीच सट्टा बाजार का खबरी ब्रम्हानंद ने जो जानकारी निकाल कर लाया है वो काफी चौकाने वाली है।
ब्रम्हानंद का दावा है कि सटोरिया पार्षद को लेकर पुलिस को गलतफहमी हुई है जिस पार्षद हुलास देवांगन को पुलिस ने सट्टा खेलने का आरोपी बनाया था दअरसल वो एक बुकी है जो ऑनलाइन सट्टा के खेलने के लिए कमिसन पर आईडी बेचने का काम करता है। ब्रम्हानंद की माने तो इस सटोरिया पार्षद के ज्यादातर ग्राहक युवा और वार्ड क्रमांक 10 के ही रहने वाले है।
ब्रम्हानंद के मुताबिक पार्षद हुलास देवांगन पिछले कई साल से अंक सट्टा खिलवाने का काम करता था और वह पिछले दो साल से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के काले कारोबार में लिप्त है। इन चार पांच साल में वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है। ब्रम्हानंद का दावा है कि पार्षद हुलास देवांगन का संबंध कई बड़े सटोरियो से है।
ब्रम्हानंद का कहना है कि अभी भी पुलिस के पास पार्षद हुलास देवांगन का मोबाईल है अगर पुलिस अच्छी तरह से मोबाईल की जांच करे तो एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
कल रात ब्रम्हानंद जी करने वाले है एक और बड़ा खुलासा.. तब तक बने रहे हमारे साथ..


















