जांजगीर चाम्पा - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , मंगल साहू सहित 07 जुआरी गिरफ्तार


जांजगीर चाम्पा 01 अप्रैल 2025 - पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी मे कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर सायबर टीम और पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 7 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से कुल 45 हजार 20 रुपये , 06 मोबाइल, ताश पत्ती एवं 06 बाईक बरामद किया गया।
सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम
01. मंगल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरिया थाना पामगढ़
02. नीतीश टंडन उम्र 34 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़
03. परमेश्वर पाटले उम्र 36 साल निवासी नरीयरा थाना मुलमुला
04. ओम प्रकाश साहू उम्र 34 साल निवासी खपरी थाना मुलमुला
05. अखिल भार्गव उम्र 37 साल निवासी सुकुलकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
06. परदेशी राम चेलक उम्र 33 साल निवासी सेहराडीह थाना बलौदा बाजार
07. रति राम साहू उम्र 45 साल निवासी सेमरिया थाना पामगढ।