सक्ती - एक एक कर अंदर जा रहे सटोरिये सब , पूछे ब्रम्हानंद पंडित जी की बारी आएगी कब??


सक्ती 01 अप्रैल 2025 - IPL सीजन 2025 की शुरुआत हुए महज 10 दिन हुए है और सक्ती पुलिस ने एक-एक कर 05 सटोरियो को हवालात की हवा खिला दी है। इसके बावजूद भी सटोरिये है कि सट्टा खिलाने से बाज नही आ रहे है। अब पंडित जी को ही देख लो इतनी कार्यवाही होने और खबर प्रकाशित होने के बाद भी सट्टे के काले कारोबार को आज भी इस तरह अंजाम दे रहा है मानो कुछ हुआ ही नही है।
ब्रम्हानंद जी भीतर खाने से एक से बढ़ कर एक जानकारी निकाल कर ला रहे है लेकिन जानकारी है कि बढ़ते ही जा रही है इस बार ब्रम्हानंद ने जो जानकारी सटोरिया पंडित की निकाल कर लाई है वो काफी चौकाने वाला है। ब्रम्हानंद की माने तो आज से कुछ साल पहले सक्ती के हटरी गुरुद्वारा रोड में वार्ड क्रमांक 01 के युवकों ने जो तांडव मचाया था उस तांडव की वजह यही सटोरिया पंडित था।
ब्रम्हानंद का कहना है कि इस सटोरिये पंडित की दिलचस्पी कभी पुरोहितगिरी में थी ही नही वो तो बस जल्द से जल्द अमीर आदमी बनना चाहता था अपने इसी सपने को साकार करने के लिए पुरखो की इज्ज़त को मिट्टी में मिला कर एक नामी सटोरिये की संगति पकड़ा फिर उससे सट्टे के सभी गुण सीख कर खुद ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा खिलाने लगा।
अब आलम यह है कि इसकी गिनती सक्ती शहर के नामी सटोरियो में होती है। ब्रम्हानंद का दावा है कि सक्ती पुलिस इस सटोरिये पंडित को गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर पूछताछ करे तो कई बड़े खुलासे हो सकते है।