छत्तीसगढ़ - शिक्षिका के साथ वक्त बिताने के लिए BEO साहब करते थे यह काम , हो गई कार्यवाही

बालोद 01 अप्रैल 2025 - बार-बार एक ही स्कूल का दौरा कर शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाने वाले बीईओ की कलेक्टर ने छुट्टी कर दिया है। स्कूल के अन्य शिक्षिकाओं की शिकायत मिलने पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर जनदर्शन में BEO बसंत बाघ के विरुद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड में बार बार दौरे के बहाने आने और महिला लेक्चरर के साथ लैब में पार्टी मनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला टीचरों ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि BEO के स्कूल आने पर प्रिंसिपल लैब को उपलब्ध करा देते हैं। जहां BEO और महिला टीचर पार्टी किया करते हैं।
महिला शिक्षिकाओं ने कलेक्टर के सामने यह भी शिकायत दर्ज कराई थी कि BEO के जाने के बाद महिला लेक्चरर स्टाफ को धमकाती है। कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत मिलने के बाद उक्त शिकायत की जांच संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने दो सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच करवाई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महिला शिक्षकों की शिकायत को सही बताते हुए BEO के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।
BEO के उक्त घटना में संलिप्त होने तथा प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने BEO को हटा दिया है। जारी आदेश में BEO बसंत बाघ को आगामी आदेश तक प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई के पद पर अटैच कर दिया है।