सक्ती - सट्टा किंग आदर्श तक कब पंहुचेगा कानून के लंबे हाथ? , क्या कभी पुलिस के हाथ लग पायेगा आदर्श??
सक्ती 28 मार्च 2025 - पिछली कड़ी में हमने बताया था कि कैसे सक्ती के एक युवा श्रीलंका से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार सीख कर सक्ती में तेजी से सट्टे का काला कारोबार फैला रहा है। इस आदर्श सटोरिया को ना तो कानून का डर है और ना पुलिस का खौफ। मंगलवार को सक्ती शहर में सट्टे के खिलाफ हुई एक बड़ी कार्यवाही के बाद सिर्फ एक इसी सटोरिये को छोड़ कर शहर के बाकी सभी सटोरिये अंडरग्राउंड हो गए थे लेकिन आदर्श ना सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले जा रहे IPL मैच में दांव लगवा रहा था बल्कि खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहा था कि दम है तो पकड़ के दिखाओ।
सट्टा बाजार के मुखबिर ब्रम्हानंद ने बताया कि सटोरिया आदर्श इस बात का दावा कर रहा है कि वो पूरी सेटिंग कर सट्टा खिला रहा है जिसके वजह से उसके गिरफ्तार होने की गुंजाइश ही नही है। इस सटोरिये के हिम्मत को देख कर बाकी के सटोरिये एक तरह से सदमे में है।
जिस तरह आदर्श खुलेआम IPL में सट्टा खिला रहा है उसे देख कर लोग भी आश्चर्यचकित है। अब पुलिस के सामने इस बात की चुनौती है कि वो कैसे इस सटोरिये को रंगेहाथ पकड़े जिससे पुलिस की साख बच सके।

















