छत्तीसगढ़ - नहर के तेज बहाव में बहा 11वी का छात्र , गोताखोर तलाश में जुटे
कोरबा 27 मार्च 2025 - कोरबा के कोहड़िया वाटर फिल्टर के पास नहर में 5 दोस्त नहाने गए थे। नहाते समय एक छात्र तेज बहाव में बह गया। इसकी सूचना CSEB चौकी पुलिस को दी गई। जहां जिला प्रशासन के गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बालको परसाभांठा निवासी 11वीं का छात्र अविनाश कुमार, आयुष कुमार, आदि, श्याम समेत पांच दोस्त गुरुवार सुबह 11 बजे नहाने के लिए आए हुए थे।
अविनाश अचानक गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते आगे बह गया। CSEB चौकी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जिला प्रशासन के गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया गया। जहां तलाश शुरू की गई, लेकिन ज्यादा बहाव होने के कारण उन्हें भी सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दो साइफन है, जहां उसके फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

















