सक्ती - नही काम आया सटोरिया अमन का रसूख , हर हथकंडा हुआ फेल , अब जेल में कटेगी रात
सक्ती 26 मार्च 2025 - ऑनलाइन सट्टा खेलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए सटोरिया अमन गर्ग को कोर्ट से झटका के बाद जेल प्रशासन से भी मायूसी हाथ लगी है। तमाम हथकंडा अपनाने और दुनियाभर का सोर्स लगाने के बाद भी अमन गर्ग को हॉस्पिटल रिफर नही किया गया अब कम से कम आज की रात उसे जेल की चार दिवारी के भीतर बिना A/C और कूलर के सख्त जमीन पर काटनी होगी। और सुबह खाने से लेकर निकालने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ेगा।
बता दे कि हमारी वेबसाइट लगातार इस हाई प्रोफाइल खबर पर नजर बनाए हुए थी और अपने पाठकों को अमन की गिरफ्तारी से लेकर जेल दाखिल तक का पूरा अपडेट लगातार दे रही थी। हमने इस बात की आशंका जताई थी कि अपने रुपये और रसूख के दम पर अमन गर्ग जेल से हॉस्पिटल शिफ्ट हो सकता है। लेकिन जेल प्रसासन की मुस्तैदी के सामने अमन का पैतरा नही चल पाया और उसे अब जेल में ही आज की रात काटनी होगी।
इन सबके बीच एक और बात ब्रम्हानंद ने बताया कि क्रेटा सवार दो लोग अमन को जेल में सुविधा देने की बात को लेकर कई घंटों तक जेल के आस पास मंडराते रहे यँहा तक एक अधिकारी से भी मिन्नतें की लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकला।
जेल प्रसासन के इस कदम से अमन की रात तो जेल में कटेगी लेकिन उन लोगो की नींद उड़ जाएगी जो जेल दाखिल होते ही बीमारी का बहाना कर हॉस्पिटल में शिफ्ट होकर VIP सुविधाओं का लाभ लेते थे।
आज रात सक्ती के श्रीलंका रिटर्न सटोरिये की Exclusive खबर पढ़ने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े..

















