सक्ती - सटोरिया अमन गर्ग को हॉस्पिटल शिफ्ट करने जेल प्रशासन पर बनाया जा रहा है दबाव
सक्ती 26 मार्च 2025 - सक्ती के नामी सटोरिया अमन अग्रवाल को ऑनलाइन सट्टा एप Cricket Line guru और Grand Exchange के जरिए IPL में सट्टा खिलाते रंगेहाथ गिरफ्तार कर सक्ती पुलिस ने अपना काम कर दिया और अब कुछ देर बाद पुलिस अमन गर्ग को न्यायालय में पेश करेगी और इस बात की पूरी संभावना है कि पुलिस अमन गर्ग का धारा 354 वाले पुराने केस का उल्लेख करेगी जिसके बाद अमन गर्ग को जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा।
फिर न्यायालय अमन गर्ग का जेल वारंट जारी कर देगी ऐसे में जमानत मिलने तक अमन गर्ग को जेल की चार दिवारी के भीतर बिना A/C और कूलर के रहना होगा और रात में सोने के लिए उसके पास मखमली बिस्तर की जगह जेल की सख्त जमीन होगी। ऐसे में अमन के सिंडिकेट या कंपनी के बाकी सदस्य नही चाहेंगे कि अमन गर्ग जेल में रहे।
और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। सट्टा कारोबार का खबरी ब्रम्हानंद की माने तो अमन गर्ग के सटोरिये मित्र मंडली ने अभी से जेल प्रसासन पर यह दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि कोर्ट से जैसे ही अमन गर्ग को जेल लाया जाय उसकी तबियत खराब होने का बहाना कर उसे जेल से हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया जाय। और वह हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में VIP सुविधाओं के साथ जमानत होने तक के वक्त बिता सके।
वर्तमान में गिरफ्तारी से लेकर अभी तक अमन पूरी तरह से स्वस्थ है अगर फर्जी तरीके से उसे जेल से हॉस्पिटल रिफर किया जाता है तो जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ जायेगा।
यँहा बताना लाजमी है कि अब तक जितने भी रसूखदार सटोरियों का जैसे ही जेल वारंट कटा है वैसे ही उनकी सालों पुरानी बीमारी अचानक से उन्हें आ घेरा है और जमानत होते ही पान ठेलों में धुंआ उड़ाते नजर आए है।

















