सक्ती - सटोरिया अमन गर्ग की रात कटी हवालात में , जाने अब होगा आगे क्या??
सक्ती 26 मार्च 2025 - सट्टे के गढ़ सक्ती में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सटोरिया अमन गर्ग पिता जय भगवान अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाईल जप्त किया है। गिरफ्तार होने के बाद अमन गर्ग को रात भर मच्छरों के बीच बिना A/C और कूलर के हवालात में रहना पड़ा।
अब आज सटोरिया अमन गर्ग को न्यायालय में पेश किया जाएगा जँहा अमन का वकील उसे जमानत पर रिहा कराने का पुरजोर कोशिश करेगा लेकिन अमन गर्ग को आसानी से जमानत नही मिल पाएगी और उसे जेल दाखिल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस ने सटोरिया अमन गर्ग पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की और इस नई धारा के तहत जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है साथ ही सक्ती पुलिस सटोरिया अमन गर्ग का पुराना रिकॉर्ड भी कोर्ट में पेश करेगी जिससे जमानत मिलना और मुश्किल हो जाएगा।
ऐसे में अमन गर्ग का जेल जाना तय हो जाएगा।
न्यायालय से जेल वारंट जारी होते ही अमन गर्ग के सिंडीकेट के लोग उसे जेल के बजाय हॉस्पिटल दाखिल कराने का भरपूर प्रयास करेंगे अगर जेल प्रशासन अमन को हॉस्पिटल शिफ्ट करता है तो जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ जायेगा।

















