सक्ती - अमन गया अंदर , चीनू सटोरिया है बाहर ऐसे में कैसे होगा सक्ती से सट्टे का खात्मा
सक्ती 26 मार्च 2025 - सट्टे के गढ़ सक्ती में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सटोरिया अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया और अब सवाल यह है कि "चीनू" सटोरिया का नंबर कब आएगा। अमन अग्रवाल के गिरफ्तारी के बाद कुछ हद तक IPL में लगने वाले सट्टे में कमी आएगी लेकिन जब तक "चीनू" सटोरिया बाहर रहेगा सक्ती शहर में सट्टा बंद होना लगभग नामुमकिन है।
ऐसा इसलिए सट्टे का जितना बड़ा नेटवर्क अमन अग्रवाल के सिंडीकेट का है उतना ही बड़ा नेटवर्क "चीनू " सटोरिये का भी है ऐसे में "चीनू" सटोरिये का पकड़ा जाना उतना ही जरूरी है जितना अमन अग्रवाल के बाकी साथियों का पकड़ा जाना है।
अगर सक्ती पुलिस इन दोनों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करती है तो सक्ती शहर के बाकी छोटे मोटे सटोरिये खुद ब खुद अपने सट्टे के काले कारोबार को समेट लेंगे। और सक्ती सट्टा मुक्त हो जाएगा।

















