छत्तीसगढ़ - चाकू की नोक पर तहसीलदार से दिनदहाड़े लूट , चार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
बालोद 24 मार्च 2025 - बालोद जिला मुख्यालय में शनिवार शाम को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें तहसीलदार आशुतोष शर्मा से चाकू की नोक पर 6,500 रुपये की लूट की गई। यह वारदात तब हुई जब तहसीलदार अपने घर से पैदल टहलने निकले थे। इसी दौरान ऑटो में सवार चार अज्ञात लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें ऑटो में बिठाया और फिर चाकू दिखाकर न केवल नकदी लूटी, बल्कि उनके पर्स में रखे महत्वपूर्ण पहचान पत्र भी ले गए।
वारदात के बाद तहसीलदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ऑटो का नंबर भी नोट किया, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ BNS की संबंधित धारा के तहत FIR दर्ज की है।
तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम करीब 5:30 बजे वे अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। वे जयस्तंभ चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा रहे थे, तभी 5:45 बजे कांग्रेस भवन के सामने एक ऑटो रुका। ऑटो में चार लोग सवार थे, जिसमें दो आगे और दो पीछे बैठे थे। ऑटो सवारों ने उनसे स्टेट बैंक का रास्ता पूछा। तहसीलदार ने उन्हें बताया कि स्टेट बैंक लगभग आधा किलोमीटर आगे दाहिनी ओर है।
इसके बावजूद, ऑटो सवारों ने रास्ता समझ न आने की बात कहकर उन्हें अपने साथ बैठने को कहा। सहयोग की भावना से तहसीलदार पीछे की सीट पर बैठ गए। ऑटो के चलते ही पीछे बैठे एक मोटे युवक ने छोटा चाकू निकालकर तहसीलदार को धमकाया और पर्स मांगा। डर के कारण तहसीलदार ने अपना पर्स दे दिया, जिसमें 6,500 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और तहसीलदार का परिचय पत्र था।
स्टेट बैंक के पास पहुंचते ही युवक ने ऑटो चालक से वाहन धीमा करने को कहा और तहसीलदार को धक्का देकर नीचे उतार दिया। इसके बाद ऑटो तेजी से आगे बढ़ गया। तहसीलदार ने ऑटो का नंबर CG 07 BT 5872 नोट किया और देखा कि वह मधु चौक से सदर बाजार की ओर मुड़ गया।



















