छत्तीसगढ़ - पिकनिक मना रहे युवकों पर गिरी आकाशिय बिजली , 02 युवकों की मौत , 05 की हालत गंभीर

कोरबा 23 मार्च 2025 - इस वक्त कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां आज दोपहर मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गयी। वहीं 5 अन्य लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गये। घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई देवस्थल की है।
जानकारी के मुताबिक पिकनिक मनाने के लिए कुछ लोग कोसगई मंदिर परिसर में गये हुए थे। दोपहर के वक्त युवकों का ग्रुप खाना बना रहा था, अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी। तेज बारिश होने पर सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौजूद 7 लोग चपेट में आ गए। इस घटना में कुमार और नंदलाल नामक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 5 अन्य युवक घायल हुए है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।