छत्तीसगढ़ - सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी , 30 नक्सली ढेर , भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद


बीजापुर 20 मार्च 2025 - छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में गुरुवार को 30 नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हैं। बीजापुर जिले में हुई एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ी क्षति पहुंचाई है। यहां जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीँ बस्तर संभाग के ही कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए हैं। वहीं एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है।
मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। फिलहाल जवानों की मौके से वापसी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार आदि हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पीडिया से दक्षिण- पूर्व लगभग साढ़े 5 किमी. एरियल डिस्टेंस पर बैलाडीला की पहाड़ियों पर पूरंगेल, गमपुर के त्रिकोण में एंड्री के जंगल में नक्सलियों से बीजापुर की पुलिस पार्टी से नक्सलियों का सामना हुआ। मुठभेड़ स्थल गंगालूर से एरियल डिस्टेंस 26 किमी. है।
जवानों के मुताबिक अन्द्री के जंगलों में 26 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसके बाद जवानों ने उस ऊंचे पहाड़ को अपने घेरे में ले लिया और पहाड़ी में मौजूद सभी 26 नक्सलियों को मार गिराया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, गंगालूर इलाके में सक्रिय नक्सलियों की 13 नम्बर प्लाटून का पूरी तरह से सफाया कर दिया गया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बीजापुर लाये जा रहे हैं।