सक्ती जिले के लिए वरदान साबित हो रहा है बिहान नर्सिंग होम , लोगो को मिल रही है उच्च स्वास्थ्य सुविधा

सक्ती 19 मार्च 2025 - सक्ती शहर के बाराद्वार रोड पर संचालित "बिहान नर्सिंग होम" सक्ती ही नही बल्कि पूरे सक्ती जिले वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। साल 2023 में लोगो के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर संकल्पित बिहान नर्सिंग होम की शुरुआत की गई थी जो आज अपने संस्थान में लोगो को महानगरों के तर्ज पर लोगो को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
सक्ती के बाराद्वार रोड में संचालित "बिहान नर्सिंग होम" में डॉ वीरेन्द्र जायसवाल , गायनोलॉजिस्ट डॉ हेमेन्द्र जायसवाल , गायनोलॉजिस्ट डॉ अंजना विनीता लकड़ा , नियमित रूप से सेवाएं दे रहे है वही विजिटर डॉक्टर के रूप में गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ आकाश गर्ग , न्यूरोसर्जन डॉ V अरविंद अपनी सेवाएं दे रहे जबकि डॉ प्रशांत अग्रवाल MD मेडिसिन हर सप्ताह रविवार को मौजूद रहते है। "बिहान नर्सिंग होम" में 24 घंटे OPD , एम्बुलेंस , ECG , वेंटिलेटर और ICU की सुविधाएं उपलब्ध है वही इस हॉस्पिटल में सोनोग्राफी की भी सुविधा है।
"बिहान नर्सिंग होम' प्रबंधन ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में अब तक 400 से अधिक सफल डिलीवरी और जनरल सर्जरी की जा चुकी है। स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ बिरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके हॉस्पिटल में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित एक नाबालिग मरीज आई थी जो 04 दिनों तक कोमा में थी उसका सफल उपचार कर उसे इस बीमारी से निजात दिलाया गया।
इसी तरह 09 माह की एक गर्भवती महिला जिसे मिर्गी का दौरा पड़ रहा था उसे बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसकी सफलतापूर्वक डिलीवरी करने के बाद डिस्चार्ज किया गया आज जच्चा और बच्चा दोनो पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ है।
बता दे कि की अल्प समय मे "बिहान नर्सिंग होम' ने लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देकर उनका विश्वास जितने में सफल रहा है। सक्ती में "बिहान नर्सिंग होम' खुल जाने से लोगो को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नही करना पड़ रहा है जिससे समय के साथ धन की भी बचत हो रही है। ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि लोगो के लिए "बिहान नर्सिंग होम' किसी वरदान से कम नही है।