ड्रग्स केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को मिली जमानत ,,
महाराष्ट्र , 23-11-2020 8:40:50 PM


मुम्बई 23 नवम्बर 2020 - ड्रग्स केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि शनिवार (21 नवंबर) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में भारती के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान वहां से गांजा बरामद किया गया था।
पूछताछ में भारती सिंह ने कबूला कि उन्होंने ड्रग्स लिए थे. महाराष्ट्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार ड्रग्स पैडलर के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. इस दौरान एनसीबी की ओर से ड्रग्स पैडलर को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है. वहीं मुंबई में एक छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।