IT की छापेमारी के बीच ब्यापारी को आया हार्ट अटैक , हॉस्पिटल में किया गया भर्ती


सतना 06 मार्च 2025 - सतना में छापे के दौरान आयकर टीम के सामने मेहरोत्रा बिल्डकान के डायरेक्टर अतुल मेहरोत्रा की तबीयत बिगड़ गई। इससे घबराए आयकर टीम के अधिकारी उन्हें लेकर बिरला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें ICU में भर्ती कराया गया जँहा हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए उपचार किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से उनकी हालत स्थिर बताई गई है, लेकिन इस बारे में आयकर विभाग की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
बता दें कि मंगलवार सुबह छह बजे से सतना में पांच कारोबारियों के घरों व प्रतिष्ठानों पर आयकर छापे की कार्रवाई शुरू की गई थी। तीन दिन से अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर रही हैं। कारोबारी अतुल मेहरोत्रा के मास्टर प्लांट कालोनी स्थित घर पर पिछले तीन दिन से आयकर टीम डटी हुई थी। गुरुवार को तीसरा दिन था।
माना जा रहा है कि टीम के सामने लगातार बैठे रहने के मेहरोत्रा की तबीयत बिगड़ी। सतना में जिन अन्य कारोबारियों के यहां आयकर विभाग कार्रवाई कर रहा है, उनमें रामा ग्रुप टिंबर और स्टील के मालिक नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप, फ्लोर मिल के संचालक संतोष गुप्ता और रिसार्ट संचालक व हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल उर्फ रामूदलाल हैं।