सक्ती - नही रहे विक्की मोबाईल के संचालक विक्की वर्मा , मुंबई के निजी हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
सक्ती 05 मार्च 2025 - सक्ती सहित पूरे अंचल में मोबाइल की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करने वाले सक्ती शहर के प्रतिष्ठित विक्की मोबाइल के संचालक विक्की वर्मा का 04 मार्च 2025 मंगलवार को इलाज के दौरान मुंबई के निजी हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हो गया, अल्प उम्र में ही हुए विक्की वर्मा के इस निधन से सक्ती शहर में शोक की लहर है।
विक्की वर्मा सक्ती शहर के वार्ड क्रमांक -09 रानी सागर पारा निवासी राजेश वर्मा, आकाश वर्मा एवं अविनाश वर्मा के भाई थे उनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 05 मार्च 2025 बुधवार को दोपहर 01 बजे स्थानीय बाराद्वार रोड स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में होगा।
अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास वार्ड क्रमांक-09 रानी सागर पारा श्री अनुराग के बगल गली में स्थित निवास से निकलेगी, विक्की वर्मा के निधन पर सक्ती शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

















